ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते: रेलवे की सतर्कता से तीन नाबालिग बच्चों को भीख मंगवाने से बचाया गया

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल द्वारा मानव तस्करी रोकथाम और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आरपीएफ भोपाल ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बचाया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि उप निरीक्षक अवधेश कुमार और आरक्षक कृष्ण कुमार ने गाड़ी संख्या 22538 में नर्मदापुरम से भोपाल के बीच चेकिंग के दौरान स्लीपर कोच में एक बालक और दो बालिकाओं को यात्रियों से भीख मांगते हुए पकड़ा। पूछताछ में बच्चों ने अपने नाम मानसी (15), अनुष्का (15) और गणेसु (7) बताए, जो नाला मोहल्ला, इटारसी के रहने वाले हैं। बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता काम पर चले जाते हैं, जिससे वे ट्रेनों में भीख मांगने को मजबूर हैं। आरपीएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों बच्चों को आरपीएफ पोस्ट भोपाल लाकर बाल कल्याण समिति को सूचना दी। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी बच्चों को बाल निकेतन भवन, हमीदिया रोड में सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यदि कहीं इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत रेल सुरक्षा बल या रेलवे अधिकारियों को सूचित करें, ताकि बच्चों को सुरक्षित बचाया जा सके और मानव तस्करी पर रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *