भोपाल। रेलवे स्टेशन से अल्पना तिराहे तक जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर रविवार को सांसद आलोक शर्मा की अगुवाई में कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर, डीआरएम, नगर निगम कमिश्नर, पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने स्थल का निरीक्षण किया।
सांसद शर्मा ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर से बहने वाला नाला जिसमें रेलवे स्टेशन का पानी भी आता है — उसकी पाइपलाइन संकरी और जर्जर हो चुकी है, जिससे पानी की निकासी बाधित होती है और अल्पना तिराहे पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने सुझाव दिया कि रेलवे वाहन पार्किंग क्षेत्र से होते हुए नया नाला बनाया जाए, जिसमें मोटे पाइप लगाए जाएं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और नगर निगम कमिश्नर हरेन्द्र नारायण ने स्थल की वस्तुस्थिति को देखा और समस्या की गंभीरता को समझा। कलेक्टर ने मौके पर ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नाला निर्माण हेतु तीन दिन के भीतर प्राक्कलन (डीपीआर) तैयार करें। साथ ही रेलवे और पीडब्ल्यूडी मिलकर संयुक्त एमओयू तैयार करेंगे ताकि दोनों विभाग अपने-अपने क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था कर सकें।
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने अल्पना तिराहे पर जलभराव के कारण लगने वाले जाम की जानकारी सांसद शर्मा को दी थी। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सांसद ने डीआरएम भोपाल देवाशीष त्रिपाठी से चर्चा कर संयुक्त निरीक्षण की पहल की। उन्होंने कहा कि यह स्थान भोपाल रेलवे स्टेशन और आसपास के प्रमुख रिहायशी इलाकों से जुड़ा हुआ है, जहां प्रतिदिन लाखों लोग आते-जाते हैं। जलभराव के कारण जनता को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ता है, अतः शीघ्र समाधान आवश्यक है।
निरीक्षण दल में भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा, डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी, नगर निगम कमिश्नर हरेन्द्र नारायण, सीनियर डीईएन ऋतुराज शर्मा, रेलवे और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर तथा ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।