थाना गौतम नगर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, फरियादी आदित्य आर्य सहित चार गिरफ्तार
आरोपी ने iPhone और बैग लुटवाने की झूठी कहानी बनाई
ऑनलाइन सट्टा में गंवा दिए थे कंपनी के 70 हजार रुपये
CCTV फुटेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस से पकड़े गए आरोपी
भोपाल, क्राइम न्यूज संवादाता। 22:06 PM IST, थाना गौतम नगर पुलिस ने एक सनसनीखेज फर्जी लूट के मामले का खुलासा करते हुए फरियादी आदित्य आर्य सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 28 मई को जेपी नगर तिराहे पर हुई थी, जिसमें आदित्य ने अपने ही साथियों के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची थी।
आदित्य आर्य (23) ने 28 मई को थाना गौतम नगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह टाटा कंज्यूमर में डीएसआर के पद पर कार्यरत है। वह गुरुनानक देव किराना स्टोर से कलेक्शन के पैसे लेकर एक्टिवा से भानपुर जा रहा था, तभी जेपी नगर तिराहे पर दो अज्ञात युवकों ने नीली-सफेद मोपेड से उसका आईफोन 15 और 60-70 हजार रुपये से भरा बैग छीन लिया। उसने दावा किया कि एक आरोपी ने उसकी पीठ पर धारदार हथियार से हमला भी किया। इस शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू की जिसमें सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद ली गई। जांच में पता चला कि फरियादी आदित्य ही इस फर्जी लूट का मास्टरमाइंड था। उसने ऑनलाइन जुआ और सट्टे में कंपनी का पैसा हारने के बाद इस साजिश को अंजाम दिया। आदित्य ने अपने साथी दीपांश योगी के जरिए आशिफ अली (19) और प्रदीप यादव (24) से संपर्क किया। अमन खान (21) ने घटना में प्रयुक्त डियो मोपेड (MP04ST5871) उपलब्ध कराई। आदित्य ने वॉट्सऐप कॉल के जरिए आशिफ को घटनास्थल पर बुलाया और योजना के तहत उसका फोन और बैग छीनने को कहा। प्रदीप ने थर्माकोल कटर से आदित्य की पीठ पर हल्की चोट पहुंचाई ताकि लूट की घटना वास्तविक लगे। बाद में आदित्य ने आशिफ को 3500 रुपये दिए और बैग वापस लिया, जबकि आईफोन 15 को बेचने के लिए अमन को सौंपा गया। 31 मई को पुलिस ने आशिफ अली, प्रदीप यादव, अमन खान और आदित्य आर्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने डियो मोपेड और एक ओपो मोबाइल फोन जप्त किया।
प्रदीप यादव थाना जहांगीराबाद का लिस्टेड गुंडा है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और अड़ीबाजी सहित 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के रिकॉर्ड की जांच जारी है। गौतम नगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है।