महिला जिम में महिला ट्रेनर्स की मांग, पुलिस को सौंपी जा रही सूची
भोपाल से सांसद आलोक शर्मा ने राजधानी और अन्य शहरों में महिलाओं को प्रशिक्षित कर रहे मुस्लिम जिम ट्रेनर्स पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जिम में महिलाओं के लिए केवल महिला ट्रेनर्स ही होने चाहिए। इस विषय पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिम ट्रेनर्स की सूची तैयार करवाई है। शर्मा ने कहा, “मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार है, यहां लव जिहाद और लैंड जिहाद नहीं चलने दिया जाएगा। जिम में अगर किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि सामने आती है, तो उस पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।”उन्होंने बताया कि तैयार की गई जिम ट्रेनर्स की सूची पुलिस को सौंपी जा रही है। अब पुलिस अपना काम करेगी और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि इंदौर में पहले से ही हिंदूवादी संगठनों ने उन जिम संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, जहां मुस्लिम ट्रेनर्स महिलाओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं। इन संगठनों का आरोप है कि यह सामाजिक संतुलन बिगाड़ने की कोशिश है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।