भोपाल। लव जिहाद को लेकर एक बार फिर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। मध्य प्रदेश के हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक रामेश्वर शर्मा ने लव जिहाद और लैंड जिहाद को लेकर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसे इस्लाम के कट्टरपंथी स्वरूप से जोड़ते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक शर्मा ने कहा कि “मुस्लिम युवक हाथ में राखी बांधकर और माथे पर तिलक लगाकर हिंदू बहन-बेटियों को बहलाते हैं। शादी के नाम पर धोखा देते हैं और कई बार उनकी हत्या तक कर दी जाती है।” उन्होंने दावा किया कि “ऐसी घटनाएं सिर्फ मध्य प्रदेश में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी सामने आई हैं।” रामेश्वर शर्मा ने समाज से अपील करते हुए कहा कि “ऐसे मामलों में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें चिन्हित कर सख्त सज़ा दी जानी चाहिए। साथ ही ऐसी घटनाओं में इस्तेमाल हो रही संपत्तियों, जैसे गाड़ियां और रेस्ट हाउस, को जब्त करने की कार्रवाई होनी चाहिए।” उन्होंने इंदौर में एक कथित आरोपी को पकड़ने और उस पर कार्रवाई करने वालों की सराहना भी की।