भोपाल में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा शुक्रवार को व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई सुबह से देर रात तक चूनाभट्टी, सतधारा, शांति नगर, अर्जुन नगर, कोकता बायपास, रायसेन रोड और बरखेड़ा बोंदर क्षेत्रों में की गई। टीम ने होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट्स सहित संदिग्ध आवासीय ठिकानों पर भी दबिश दी।
कच्ची शराब और महुआ लहान जब्त
सतधारा क्षेत्र में रजनी सिसोदिया के घर से एक चालू भट्टी, 2 लीटर कच्ची शराब और 70 किलो महुआ लहान जब्त की गई। वहीं अर्जुन नगर में ममता बंजारा के घर से 3 लीटर कच्ची शराब और 80 किलो महुआ लहान बरामद की गई। दोनों मामलों में तत्काल प्रकरण दर्ज किए गए।
होटल-ढाबों पर भी हुई कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान रायसेन रोड, कोकता बायपास और बरखेड़ा बोंदर क्षेत्र के कई होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों की जांच की गई। इनमें से कई स्थानों पर अवैध रूप से मदिरापान कराए जाने की पुष्टि होने पर संबंधित संचालकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।
कुल सात प्रकरण दर्ज
इस अभियान में कुल 7 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई में आबकारी विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रशासन सख्त, कार्रवाई जारी रहेगी
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा निर्माण और उसके सेवन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे असामाजिक कार्यों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।