भोपाल। थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से करीब दो लाख रुपए की कीमत का एक तीन पहिया ऑटो बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ भोपाल शहर के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं के तहत कुल 36 प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, 22 मई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेही सलमान खान उर्फ काला, (30) निवासी नारियलखेड़ा, हाल पता फिजा कॉलोनी, करोद थाना निशातपुरा को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से थाना शाहजहाँनाबाद के अप.क्र. 285/25 धारा 303(2) बीएनएस में अपहृत तीन पहिया ऑटो क्रमांक MP04ZZ1820 बरामद किया गया।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी थाना निशातपुरा में एक स्थायी वारंट में लंबे समय से फरार था। उसे उक्त वारंट में भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सलमान खान उर्फ काला भोपाल शहर का आदतन अपराधी है और थाना निशातपुरा का सूचीबद्ध निगरानी बदमाश है। उस पर चोरी, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के कुल 36 मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है।