क्राइम न्यूज,भोपाल।
ईटखेड़ी थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर चोरी के मामले का खुलासा किया है, जिसमें आयशर कंपनी के सेल्समैन और ट्रैक्टर मालिक ने मिलकर फाइनेंस ट्रैक्टर की फर्जी चोरी का षड्यंत्र रचा था। ईटखेड़ी पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर इस मामले को सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है। 5 अप्रैल को फरियादी बब्लू प्रजापति निवासी ग्राम बीनापुर ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने जनवरी 2025 में अजय गौर, निवासी ग्राम अगरिया से आयशर कंपनी का ट्रैक्टर (मॉडल 485, रजिस्ट्रेशन नंबर MP04-YD 4706) किराए पर लिया था। 27 मार्च को वह ट्रैक्टर से गेहूं निकालने खजूरी गए थे और 28 मार्च की रात 12:30 बजे घर लौटकर ट्रैक्टर को ईटभट्टे के पास खड़ा किया। रात 3 बजे जब वह उठे तो ट्रैक्टर गायब था। बब्लू को शक था कि बीमा राशि हड़पने के लिए अजय गौर ने यह साजिश रची हो सकती है। घटनास्थल के आसपास लगे 100 से अधिक कैमरों के फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने इस मामले की तह तक पहुंची। पुलिस ने आयशर कंपनी के सेल्समैन दिनेश गौर और ट्रैक्टर मालिक अजय गौर से पूछताछ की। जांच में पता चला कि अजय गौर ने 2024 में इंडसइंड बैंक से 4 लाख रुपये का लोन लेकर यह ट्रैक्टर खरीदा था। उसने बब्लू प्रजापति को दो महीने पहले ट्रैक्टर किराए पर दिया और फिर फर्जी चोरी की साजिश रची। अजय के निशानदेही पर पुलिस ने 6 लाख रुपये कीमत का ट्रैक्टर बरामद किया है।