मुठभेड़ में 2 महिला नक्सली ढेर; 28 लाख का इनाम था घोषित
क्राइम न्यूज,भोपाल।
मध्यप्रदेश पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। राज्य के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो खूंखार महिला नक्सलियों को मार गिराया गया। इन दोनों नक्सलियों पर कुल 28 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार की उस बहुआयामी रणनीति का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य मार्च 2026 तक देश को वामपंथी उग्रवाद से मुक्त करना है। मध्यप्रदेश पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ 2 अप्रैल 2025 को सुबह मुंडीदादार-गनेरीदादर-परसाटोला जंगल क्षेत्र में हुई। माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब बलों ने सूझबूझ और प्रभावी ढंग से दिया। इस कार्रवाई में माओवादी संगठन के एमएमसी जोन (मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) की भोरमदेव एरिया कमेटी की दो हार्डकोर महिला नक्सली मारी गईं।
मृत नक्सलियों की पहचान इस प्रकार है:
ममता उर्फ रामबाई: एमएमसी जोन के केबी डिवीजन की एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर), निवासी मुरकुडी, गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)। इसके पास से एक सिंगल शॉट रायफल बरामद हुई।
प्रमिला उर्फ मासे मंडावी: भोरमदेव एरिया कमेटी की एसीएम, निवासी पालीगुढेम, सुकमा (छत्तीसगढ़)। इसके कब्जे से एक एसएलआर रायफल जब्त की गई।
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने एक एसएलआर रायफल, एक अन्य रायफल, भरी मैगजीन, एक वॉकी-टॉकी सेट और एक चाकू भी बरामद किया। मुठभेड़ के दौरान कुछ अन्य नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनकी तलाश के लिए क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह अभियान मध्यप्रदेश पुलिस के लिए विशेष रूप से उल्लेखनीय है, क्योंकि पिछले डेढ़ महीने में यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। इस अवधि में कुल 6 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है, जो राज्य में नक्सल विरोधी अभियानों की बढ़ती सफलता को दर्शाता है।
मुख्यमंत्री और डीजीपी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक ने इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों की सराहना की है। उन्होंने इसे सुरक्षा बलों की बहादुरी और समर्पण का उदाहरण बताया। मध्यप्रदेश पुलिस का यह अभियान नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। राज्य सरकार और सुरक्षा बल अब इस क्षेत्र में शेष नक्सलियों के सफाये के लिए और सख्ती से काम कर रहे हैं।