क्राइम न्यूज,भोपाल।
मंगलवारा पुलिस ने एक शातिर बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम नवाज उर्फ आरिफ है, जो 23 साल का है और खरगौन जिले का निवासी है। उसके पास से एक बड़ी धारदार छुरी बरामद हुई है। 27 मार्च की रात लगभग 10 बजे मंगलवारा थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी और उनकी टीम क्षेत्र में पैदल गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सब्जी मंडी नगर निगम टंकी के पास एक संदिग्ध युवक वारदात करने की नीयत से खड़ा है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी का आपराधिक रिकार्ड भी खराब है और उसके खिलाफ पहले से ही 10 गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं। नवाज उर्फ आरिफ के खिलाफ खरगौन जिले के थाना खरगौन और थाना विस्टांग में 10 गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें सरकारी कार्य में बाधा, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और चोरी के मामले शामिल हैं। अन्य जिलों में भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।