स्पेशल टास्क फोर्स ने चीतल/सांभर के सींग और जंगली जिंदा खरगोश के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

भोपाल/शिवपुरी। स्पेशल टास्क फोर्स इकाई ग्वालियर एवं स्टेट टाईगर स्ट्राईकर फोर्स यूनिट शिवपुरी के संयुक्त अभियान में वन्य प्राणी चीतल सांभर के सींग, एक जंगली जिंदा खरगोश तथा बुलेरो सहित दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई विशेष पुलिस महानिदेशक मप्र एसटीएफ पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई थी, जिसमें वन्य प्राणी संरक्षण के लिए वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले एवं अंगों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम ऋषिकेश मीणा और सखी आदिवासी हैं, जो राजस्थान और मध्य प्रदेश के निवासी हैं। इनके कब्जे से 11 सींग (चीतल/सांभर), एक जंगली जिंदा खरगोश और एक बुलेरो वाहन बरामद किया गया है। आगे की कार्रवाई सामान्य वनमण्डल जिला श्योपुर द्वारा की जा रही है। यह करवाई पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ग्वालियर राजेश सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में एक 6 सदस्यीय टीम ने की है। इस टीम ने स्टेट टाईगर स्ट्राईकर फोर्स यूनिट शिवपुरी के साथ मिलकर 11 मार्च को जिला श्योपुर कूनो अभ्यारण में अभियान चलाया और मुखबिर की सूचना के आधार पर बस स्टैंड श्योपुर के पास एक बुलेरो वाहन MP-06-BA-0660 को नाकाबंदी कर पकड़ा। यह कार्रवाई वन्य जीवों के शिकार और तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *