महिला यात्री की जान बचाने में रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

भोपाल रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए एक महिला यात्री की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है। घटना 5 मार्च 2025 की रात लगभग 20:00 बजे की है, जब भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 से गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस बिना रुके गुजर रही थी। इसी दौरान भोपाल निवासी 24 वर्षीय महिला यात्री नेहा, जो ललितपुर से भोपाल की यात्रा कर रही थी, गलती से इस गाड़ी में सवार हो गई थी। जब उसे पता चला कि यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर नहीं रुकेगी, तो घबराहट में उसने चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरने का प्रयास किया। संतुलन बिगड़ने के कारण वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरने लगी।
इस स्थिति को देख वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के आरक्षक सुनील कुमार ने त्वरित निर्णय लेते हुए तत्परता से महिला यात्री को पकड़कर सुरक्षित बाहर खींच लिया। यदि आरक्षक सुनील कुमार समय पर प्रतिक्रिया नहीं देते, तो एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी। उनकी सतर्कता एवं सूझबूझ से महिला की जान बच गई। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने इस घटना पर कहा कि “रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। आरक्षक सुनील कुमार द्वारा दिखाए गए साहस और त्वरित कार्रवाई का यह उदाहरण रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम यात्रियों से अपील करते हैं कि यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति में चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें, यह जानलेवा हो सकता है। रेलवे का सुरक्षा बल हर समय सतर्क रहता है, लेकिन यात्रियों को भी अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है।” रेल प्रशासन ने आरक्षक सुनील कुमार के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयासरत है और इस तरह की घटनाओं से सीख लेकर यात्रियों से भी रेलवे ने सतर्कता बरतने की अपील की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *