गंगाजल कलश यात्रा एवं शिव बारात के साथ होगा नगर भ्रमण
भोपाल। श्री पशुपतिनाथ नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा के अध्यक्ष लोकमणी घिमिरे ने बताया कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गंगाजलि कलश यात्रा-शिव बारात के रूप में नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर पहुंचकर गंगाजल से भगवान श्री पशुपतिनाथ जी का अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश शासन के मंत्री करण सिंह वर्मा, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर अभिषेक करेंगी। सायं मंदिर परिसर में सात लाख ज्योत जलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को भगवान गणेश जी का पूजन संपन्न हुआ।26 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, 5 नम्बर में गंगाजली कलश पूजन एवं आरती की जाएगी। समाज के महामंत्री सुरेश पाण्डे ने बताया कि 26 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे विशाल गंगाजली कलश यात्रा-शिव बारात के रूप में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर 5 नम्बर से प्रारंभ होकर नूतन कॉंलेज, 7 नम्बर स्टॉप, पारूल हॉस्पिटल, बोर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर, चेतक ब्रिज, भारती निकेतन एवं सुभाष नगर से होते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते-गाते श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। जिसके पश्चात् कलश यात्रा के जल से भगवान श्री पशुपतिनाथ जी का जलाभिषेक किया जाएगा।समाज के अध्यक्ष लोकमणी घिमिरे ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है। उत्सव के दौरान समाज के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, प्रबंधन कमेटी, विभिन्न प्रकोष्ट के पदाधिकारी, महिला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहेंगे।
26 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं 27 को होगा भंडारे का आयोजन
समाज के अध्यक्ष लोकमणी घिमिरे एवं महामंत्री सुरेश पाण्डे सहित पदाधिकारियों ने सभी से मंदिर परिसर में 26 फरवरी को आयोजित होने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जॉच कराने तथा 27 फरवरी को विशाल भण्डारे में महाप्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।