आरोपी के पास से 400 ग्राम चरस हुआ बरामद जिसकी कीमत चार लाख रुपए है,आरोपी चरस बेचने की फिराक में घूम रहा था,आरोपी घूम फिर के करता था चरस का व्यापार,पुराने भोपाल में चरस का नशा करने वाले को बेचता था पुड़िया,व्यापार बड़ाने के फिराक में था,आरोपी पहले भी अवैध शराब के मामले में हो चुका है गिरफ्तार।
भोपाल हनुमानगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उजेफ निवासी इस्लामपुरा तलैया भोपाल अपने पास मादक पदार्थ चरस रखा हुआ है और उसे लेकर ईसाईगंज कब्रिस्तान बेरसिया रोड भोपाल बेचने जा रहा है। शहर को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस आयुक्त मकरंद देउसकर,अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर, पुलिस उपायुक्त जोन 3 रियाज इकबाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 3 रामस्नेही मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में लगातार अवैधानिक गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है।इसी क्रम में थाना प्रभारी द्वारा एक टीम बनाई गई जोकि मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंची जहां टीम को काफी इंतजार करने के बाद बताए हुए हुलिए वाला व्यक्ति आता दिखा, जिसे टीम ने घेराबंदी करके पकड़ा नाम पता पूछने पर संदेही ने अपना नाम उजेफ़ पिता मोहम्मद रफीक खान 25 साल निवासी रफीक पार्षद के मकान के पीछे इस्लामपुर थाना तलैया भोपाल बताया आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जैकेट की जेब में सफेद पन्नी मिली जिसके अंदर टेप से लिपटा हुआ पैकेट मिला जिसकी पहचान मादक पदार्थ चरस हुई, जिसका वजन 400 ग्राम निकला आरोपी के ऊपर पूर्व में थाना हनुमानगंज में अवैध शराब रखने और थाना तलैया भोपाल में मारपीट का मामला दर्ज है आरोपी को गिरफ्तार करके और अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर और उनकी टीम अयाज चांदा,प्रवीण ठाकुर,गौतम सिंह सिकरवार,राहुल राजपूत, अकाश श्रीवास्तव और अजय तिवारी की रही।