गणतंत्र दिवस का जश्न सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, ईदगाह हिल्स, भोपाल में देशभक्ति और प्रतिबद्धता की गहरी भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर की मुख्य अतिथि सूफिया फारुकी वाली – (आईएएस) थीं, जो स्कूल की पूर्व छात्रा भी हैं। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ स्कूल बैंड द्वारा बजाए गए राष्ट्रगान की धुन पर हुई। इसके बाद एक छोटी प्रार्थना सेवा और इस महान राष्ट्र को समर्पित एक भजन का आयोजन किया गया।इस गौरवपूर्ण अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लासिक देशभक्ति गीत “वंदे मातरम” की लय पर रंगारंग प्रार्थना नृत्य के साथ हुई। स्कूल क्वायर ने दर्शकों को निरंतर प्रगति का संदेश देने के लिए एक मधुर देशभक्ति गीत “बढ़ते चलो, चलें चलो, चलना ही जिंदगी है” प्रस्तुत किया। एक जीवंत छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दी, जिसके बाद “यहां वहां सारा जहां देख लिया है” गीत पर एक तेज और पैर थिरकने वाला नृत्य किया गया। गणतंत्र दिवस के महत्व को दर्शाने के लिए विद्यालय की छात्राओं ने नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों पर एक प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि ने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए अपने भाषण में कहा कि इस स्कूल की छात्राओं ने चाहे नौकरी, व्यवसाय या घर चलाने के लिए जो भी क्षेत्र चुना हो, समाज में उनकी अलग पहचान है और इस उत्कृष्ट सफलता का श्रेय स्कूल में दी जाने वाली समग्र शिक्षा प्रणाली को जाता है। उन्होंने स्कूल को उसकी वर्षों की सभी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और छात्रों द्वारा तैयार किए गए शानदार कार्यक्रम की सराहना की।’एक साथ आगे बढ़ना’ विषय पर एक ग्रैंड फिनाले प्रस्तुत किया गया, जहां छात्रों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” बनाने के लिए मिलकर काम करने का उत्साह व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।