भोपाल। चलती गाड़ी में उतरते समय प्लेटफॉर्म पर गिरी महिला यात्री को ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक रविंद्र कुमार यादव के अपनी सूझबूझ से बचाया है।मामला इस प्रकार है कि आज शाम 5 बजे प्लेटफार्म क्रमांक 4 से गाड़ी संख्या 19324 भोपाल अंबेडकर नगर इंटरसिटी एक्स्प्रेस से एक महिला यात्री मेघा अहिरवार को भोपाल से दमोह की यात्रा करनी थी जो कि महिला यात्री गलत गाड़ी में चढ़ गई थी, जब उसे दूसरे यात्रियों से पता चला कि वह गलत गाड़ी में बैठ गई है तो वह चलती गाड़ी से प्लेटफार्म पर नीचे कूद गई, जिससे वो प्लेटफॉर्म व गाड़ी के बीच में आ गई प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक रविंद्र यादव ने तत्काल महिला को पकड़कर गाड़ी में नीचे घुसने से खींचकर बचाया जिससे उसकी जान बच गई। प्रधान आरक्षक रविंद्र यादव ने तत्परता, सूझबूझ से महिला यात्री की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है।