हमारा संविधान हमारा गौरव
संविधान भारत का पवित्र ग्रंथ : सांसद आलोक शर्मा
संविधान देश की शान, संविधान हमारा अभिमान : रविंद्र यति
भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी संविधान गौरव अभियान अंतर्गत भाजपा गुरुनानक मंडल द्वारा वाजपेयी नगर मल्टी स्थित अंबेडकर पार्क में भोपाल सांसद आलोक शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित कर महासंगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संविधान गौरव लिखित तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े गए। सांसद आलोक शर्मा ने बताया देश में संवैधानिक मूल्यों की स्थापना करने वाले, समानता और न्याय के प्रतीक, दलितों और वंचितों की आवाज़ मुखर करने वाले बाबा साहेब भीम रॉव आम्बेडकर जी के सम्मान और उनके मूल्यों, आदर्शों को आगे बढ़ाने में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भाजपा पूरी निष्ठा से जुटी है। राष्ट्र निर्माण को सही दिशा देने में बाबा साहेब का योगदान अतुलनीय है। जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने संविधान की प्रस्तावना, नीति निर्देशक तत्वों, और भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के अभूतपूर्व योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, महेश मकवाना, गंगाराम घोसरे सहित कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित रहे।