भोपाल। भोपाल थाना अशोका गार्डन पुलिस ने नवाब कॉलोनी मैं घर के बाहर घर खड़ी गाड़ियों का शीशा तोड़ने वाले तीन आरोपी इमरान अली,आसिफ और शोहेब को पकड़ा है। गुरुवार देर रात आरोपियों ने अशोका गार्डन क्षेत्र के नवाब कॉलोनी में घरों के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़े थे जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस के रात्रि गश्त को लेकर भी सवाल खड़े हो गए थे। एसआई पवन सेन ने बताया कि इस पूरी घटना को गंभीरता से देखते हुए अशोका गार्डन पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्त में लिया है साथ ही आरोपियों का पुलिस ने क्षेत्र में जुलूस निकाला जिससे कि क्षेत्र की जनता में आरोपियों का डर पैदा ना हो क्योंकि अधिकांश आरोपी इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देने के बाद क्षेत्र के लोगों में अपना डर पैदा करने की कोशिश करते हैं।