जीतू पटवारी की असफलताओं की लंबी फैरिस्त में अब बुदनी और विजयपुर की असफलताएं भी जुड़ने वाली हैं : डॉ. दुर्गेश केसवानी

भोपाल। बुदनी और विजयपुर में मतदान के बाद से ही दांवों का दौर भी शुरू हो गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने विजयपुर विधानसभा सीट पर 100 प्रतिशत कांग्रेस की जीत का दावा कर दिया है, जबकि उनका कहना है कि बुधनी के परिणाम भी आश्चर्यजनक होने वाले हैं। उनके इस बयान पर भजापा ने पालटवार करते हुए कहा की, पटवारी की असफलताओं की एक लंबी फैरिस्त में अब बुदनी और विजयपुर की असफलताएं भी जुड़ने वाली हैं।

जिस तरह जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप और आलोचना की है यह इस बात का ड्योतक है कि जीतू पटवारी फिर एक बार और असफल होने वाले हैं। असफलताओं की एक लंबी फैसियत जुड़ी हुई है, उसमें अब बुधनी और विजयपुर की असफलताएं भी जुड़ने वाले हैं। कांग्रेस जब-जब आरोप और आलोचनाएं करती है, जब दलित और आदिवासियों की बात करती है साथ ही एक विशेष वर्ग की बात करती है और लोकतंत्र की दुहाई देने का काम करती है इसका मतलब यह है कि जनता जनार्दन ने उन्हें ठुकरा दिया है। वह इस तरह के आरोप और आलोचनाएं करके अपनी असफलताओं को छुपाने का काम करते हैं, यही चीज आज जीतू पटवारी करते हुए नजर आए। डॉ केसवानी ने कहा कि जिस तरह पटवारी ने आज आरोप और आलोचनाएं करके भाजपा के खिलाफ जहर उगलने का कार्य किया है वह इस बात का ड्योतक है कि उनकी अनेक असफलताओं में से बुधनी और विजयपुर का उपचुनाव भी जुड़ गया है। डॉ केसवानी ने कहा कि यह चुनाव भी कांग्रेस हारने वाली है। बुधनी और विजयपुर की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का आशीर्वाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *