तलवार लहराकर दी थी मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल
भोपाल/विदिशा। थाना सिविल लाइन पुलिस विदिशा ने तलवार लहराकर आतंक फैलाने वाले बदमाश विजय राजपूत (32) निवासी द्वारिकापुरी को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की रात द्वारकापुरी कॉलोनी में रहने वाले हर्ष रघुवंशी अपने परिवार के साथ दिवाली का त्यौहार मना रहे थे और घर के सामने पटाखे चला रहे थे पड़ोस में रहने वाले बदमाश विजय राजपूत को यह बात ठीक नहीं लगी और वो अपने घर से तलवार लेकर लहराते हुए हर्ष के घर जा पहुंचा और गाली गुप्तार कर मारने की धमकी देने लगा जिसे आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। पुलिस ने वीडियो के आधार पर तत्काल आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर जान से मारने की धमकी देने एवं गली गिरफ्तार और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है। आरोपी पर पूर्व में भी मारपीट का प्रकरण दर्ज है।