पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
थाना कोलार रोड भोपाल में 10 अक्टूबर की रात को संजय सिंह ठाकुर ने सूचना दी थी कि बंसल कम्पनी कजलीखेडा प्लांट मे काम करने वाले बाबूलाल सौर पिता परमू सौर उम्र 45 साल निवासी बंसल केंप ग्राम कजलीखेडा कोलार रोड भोपाल स्थाई पता-ग्राम पचत्तर थाना औरछा जिला निवाडी (म.प्र) अपनी झुग्गी मे पंलग पर मृत अवस्था मे पडा हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं मौके पर एफएसएल टीम द्वारा भी घटना स्थल की जांच की गई एवं शव का हमीदिया अस्पताल से पोस्ट मार्टम कराया गया । साक्षियो के कथन , घटना स्थल निरीक्षण एवं शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक बाबूलाल सौर की हत्या होना पाया गया। जांच के दौरान साक्षियो के कथन लिये गये जिन्होने अपने कथन मे मृतक की पत्नी मानकुवर बाई के अरूण सौर से अवैध संबंध होने के कारण मृतक बाबूलाल व अरूण सौर के बीच विवाद होता रहता था बाद मर्ग सदर जांच मे मृतक बाबूलाल की पत्नी मानकुवर बाई को महिला पुलिस बल की मदद से अभिरक्षा मे लेकर पूंछताछ की जो कभी कुछ कभी कुछ बताकर पुलिस को गुमराह करती रही सकती से पूंछताछ करने पर उसने बताया कि अरूण सौर के साथ उसके प्रेम प्रसंग थे जिसके कारण पति बाबूलाल उसके साथ मारपीट करता रहता था एवं अरूण से भी मेरा पति लडता रहता था इस वजह से उसने अपने प्रेमी अरूण सौर के साथ मिलकर 9 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे अपने पति बाबूलाल सौर की हत्या कर दी थी।मानकुंवर ने बताया कि उसने अपने पति को हसिया से मारा था एवं उसके प्रेमी अरूण ने कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की थी। अरूण सौर के संबंध मे पूछने पर बताई कि वह उनके गांव पचत्तर थाना औरछा जिला निवाडी (म.प्र) का रहने वाला है जो हत्या करने बाद यहां से चला गया है । संपूर्ण मर्ग जांच के कथनो व शार्ट पी.एम.रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पाया कि मृतक बाबूलाल की पत्नि मानकुंवर द्वारा अपने प्रेमी अरूण सौर के साथ मिलकर अपने पति की कुल्हाड़ी व हसिया से सिर व शरीर मे अन्य जगह पर हत्या करने की नियत से घातक वार कर हत्या कर दी थी।पुलिस ने आरोपिया मानकुवंर की निशादेही पर घटना में इस्तेमाल हसिया जप्त कर लिया है और आरोपी अरूण सौर की तलाश कर रही है।