द इंटरनेशनल लायंस क्लब विदिशा द्वारा सेवा सप्ताह अंतर्गत 9वीं एक्टिविटीज के क्रम में आज निशुल्क डायबिटीज कैंप का आयोजन मिरेकल क्लिनिक, बाल विहार के पीछे, सब्जी मंडी, गुप्ता फर्नीचर मार्केट, हॉस्पिटल रोड क्षेत्र में लगाया गया। मीडिया प्रभारी लायन सत्येंद्र धाकड़ ने बताया कि सर्वप्रथम लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, एक्टिविटीज चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ इंजीनियर लायन अजय साहू एवं समिति प्रभारी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू एवं ट्रेजरार शाश्वत शर्मा संचालक लालजी मेमोरियल स्कूल,सहित पूरी टीम ने मां सरस्वती की पूजा, अर्चन, वंदन किया । स्वास्थ्य समिति प्रभारी एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू ने 78 क्षेत्रीय लोगों की शुगर की जांच की जिसमें 13 हेलो लोगों में शुगर पाई गई। जिसके लिए उन्हें उचित सावधानी रखने की सलाह दी गई। पेशेंट को उचित उपचार एवं परामर्श दिया गया। जांच करवाने फल फूल सब्जी के ठेले वाले, टू व्हीलर की मरम्मत करने वाले, हाथ ठेले वाले, हम्माल, मजदूर, कर्मचारी, पान की गुमटी वाले, चाय वाले, छोटे-मोटे दुकानदार आदि लोग जांच करवाने कैंप में आए।
इसमें लायंस क्लब अध्यक्ष एवं डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी, एक्टिविटीज चेयरपर्सन एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ इंजी. लायन अजय साहू, ट्रेजरार एवं संचालक लालजी मेमोरियल स्कूल लायन शाश्वत शर्मा, स्वास्थ्य समिति प्रभारी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर रवि साहू, टेमर लायन मेहताब सिंह नरवरिया डायरेक्टर अवंती बाई स्कूल, लायन घनश्याम स्वर्णकार मैनेजर श्रीराम कंपनी, लायन के सी प्रजापति रिटायर्ड रेलवे अधिकारी आदि लोगों ने सक्रिय रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इसमें लायन के सी प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।