पिपलानी पुलिस ने एक शातिर चैन स्नेचर को किया गिरफ्तार, लूटी गई चेन बरामद

भोपाल। थाना पिपलानी पुलिस ने आर्यन नायक (21) निवासी पटेल नगर आनंद नगर को चेन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी पैदल जा रही महिला के गले से चेन खींचकर भाग गया था। 30 सितंबर को कल्पना नगर पिपलानी में रहने वाली कांता बनने ने थाना पिपलानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि वो शाम 7 बजे अपनी सहेली कृष्णा सक्सेना के साथ चमत्कारी महादेव मंदिर कल्पना नगर से घर जा रही थी, कि पीछे से एक लड़का आया, जिसने उनकी पीठ के पीछे से गले पर झपट्टा मार कर उनके गले में पहनी सोने की चेन खींच कर फरार हो गया। पुलिस ने महिला के बताए हुए हुलिए अनुसार एवं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तथा कंट्रोल रूम व आईटीएमएस के कैमरे खंगाले इसी दौरान फरियादी ने पुलिस को सूचना दी कि कल्पना नगर में एक लड़का उसी हुलिए का घूम रहा है। महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, तथा ग्रो एप पर ट्रेडिंग करने एवं ऑनलाईन गेम खेलने की आदि है जिससे आरोपी कर्ज में था कर्ज में होने की वजह से आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी हुई एक सोने की चैन और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और मास्क बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *