एम्स भोपाल ने मनाया विश्व हृदय दिवस

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ) अजय सिंह के मार्गदर्शन में कार्डियोथोरेसिक और वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) और कार्डियोलॉजी विभाग ने गुरुवार, 03 अक्टूबर 2024 को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने विभागों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “हृदय संबंधी समस्याएं किसी भी उम्र में हो सकती हैं. इसलिए हृदय रोग और संबंधित बीमारियों के प्रबंधन के प्रति जागरूक होना बेहद आवश्यक है। ऐसे कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने और उन्हें हृदय की देखभाल के बारे में शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छोटी-छोटी बातें जैसे संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, धूम्रपान और शराब जैसी हानिकारक आदतों से बच कर, तनाव का सही तरीके से प्रबंधन कर हृदय रोग के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।”

इस कार्यक्रम के दौरान सीटीवीएस और कार्डियोलॉजी विभाग की टीम के द्वारा दो नाट्य प्रस्तुतियाँ की गईं. जिनमें मादक पदार्थों, तंबाकू, शराब और नशीले पदार्थों के हानिकारक प्रभावों के दुष्प्रभाव बताये गये। इन नाटकों के माध्यम से हृदय रोगों के लक्षणों और स्वास्थ्य की देखभाल के लिए बेहतर विकल्पों को अपनाने का संदेश दिया गया। इसके अलावा, हृदय स्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने के लिए एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने रचनात्मक तरीके से हृदय स्वास्थ्य के महत्व को बताया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा, “हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एक आजीवन प्रतिबद्धता होनी चाहिए। एक स्वास्थ्य संस्थान के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस संदेश को निरंतर फैलाते रहें और सुनिश्चित करें कि हमारा समाज हृदय रोगों से निपटने के लिए तैयार और जागरूक रहे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *