अशोका गार्डन पुलिस ने 2 लाख 50 हजार के सोने चांदी के जेवर एंव नगदी समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल शहर में चोरी नकबजनी जैसी गम्भीर अपराधो एवं अपराधियो पर नियंत्रण रखने तथा पंजीबद्ध मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने के संबंध में पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा समय समय पर दिए गए दिशा निर्देशो के पालन में एवं पुलिस उपायुक्त जोन – 01 भोपाल प्रियंका शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रश्मि अग्रवाल दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना अशोका गार्डन हेमन्त श्रीवास्तव द्वारा निर्देशानुसार चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उ.नि पवन सेन के नेतृत्व मे टीम गठित कर आरोपीगण (1) मनोज उर्फ जितेन्द्र वाल्मिक पिता प्रकाश वाल्मिक उम्र 22 वर्ष नि. गली न. 01 प्रगति नगर किराये का मकान थाना अशोका गार्डन भोपाल (2) कार्तिक उर्फ चिट्टी तोमर तवंर पिता महेश तवंर उम्र 20 वर्ष नि. एम.जी.एम स्कुल के सामने सुन्दर नगर थाना अशोका गार्डन भोपाल को गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरणः – दिनांक 29.12.2023 को फरियादी सिमरनजीत कौर पति अमरप्रीति सिह उम्र 33साल निवासी मं,नं,66 सौभाग्यनगर थाना अशोका गार्डन भोपाल अपने पति अमरप्रीति सिह के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया मै उपरोक्त लिखाये पते पर रहती हूँ तथा गृहणी हूँ । दिनाँक 27/12/23 को शाम लगभग 04 बजे मैं अपनी पति के साथ अपने मकान में ताला लगाकर हमीदिया रोड अपने मायके गई थी आज दिनाँक 29/12/23 को दोपहर लगभग 3 बजे अपने पति के साथ मायके से वापस घऱ आई तो देखा कि मकान के गेट का ताला टूटा हुआ था । मैने गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया तो बेड रूम बाले कमरे में सामान बिखरा पडा है तथा अलमारी का लाँक टूटा हुआ था तथा दुसरी अलमारी के लाँकर में डुप्लीकेट चाबी लगी हुई थी मेरे पति द्वारा अलमारी में रखे नगदी 250000 रूपये एवं मेरे द्वारा रखे कुछ नकदी रूपये एवं चादी के पायल एवं सोने के जेवरात नही मिले एवं जेवरात पैसो के साथ मेरा आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,ड्रायविंग लाईसेंस एटीएमकार्ड (एचडीएफसी बैक) भी रखे थे तथा अन्य सामानो के बिल भी रखे थे जो नही मिले है । जिसे अज्ञात चोर मकान का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट करती हूँ । कार्यवाही की जावें की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

 पुलिस कार्यवाही – दिनांक 27.09.24 को औद्योगिक क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियो के घुमते हुये पाये जाने पर संदेह के आधार पर उक्त व्यक्तियो को पूछताछ हेतु चौकी औद्योगिक क्षेत्र मे लेकर आये जिनका नाम पता पूछा जो अपना नाम 1- मनोज उर्फ जितेन्द्र वाल्मिक पिता प्रकाश वाल्मिक उम्र 22 वर्ष नि. गली न. 01 प्रगति नगर किराये का मकान थाना अशोका गार्डन भोपाल तथा 2- कार्तिक उर्फ चिट्टी तोमर तवंर पिता महेश तवंर उम्र 20 वर्ष नि. एम.जी.एम स्कुल के सामने सुन्दर नगर थाना अशोका गार्डन भोपाल का होना बताया गया जिनसे सघन पूछताछ करने पर दोनो ने करीबन 09 माह रुचि कलारी के पीछे वाली गली मे एक मकान का ताला तोडकर अंदर अलमारीयो के ताले तोडकर सोने चांदी के जैवरात एवं नगदी रुपये चोरी करना स्वीकार किया जो संदेहीयो द्वारा बताये मशरुका एवं समय के हिसाब से थाने के अपराध से मिलान किया गया जो अपराध क्र 679/23 धरा 457,380 भादवि के चोरी गये मशरुका एवं समय सीमा से मिलान होना पाये जाने से दोनो से गंभीरता पूछताछ कर चोरी किये गये मशरुका को आरोपी की निशांदेही पर उनके बताये अनुसार उनके घरो से चोरी गये मशरुका 02 जोडी सोने के टाँपस 01 सोने का लाँकेट 01 सोने की चैन 01 सोने का हार सेट 01 चांदी की अंगुठी 01 चांदी की पायल एवं नगदी 4100/- रुपये कुल किमती 2,50,000/- रुपये को पृथक पृथक विधिवत आरोपीयो से जप्त किया गया ।

 

गिरफ्तार आरोपी –

1- मनोज उर्फ जितेन्द्र वाल्मिक पिता प्रकाश वाल्मिक उम्र 22 वर्ष नि. गली न. 01 प्रगति नगर किराये का मकान थाना अशोका गार्डन भोपाल तथा

2- कार्तिक उर्फ चिट्टी तोमर तवंर पिता महेश तवंर उम्र 20 वर्ष नि. एम.जी.एम स्कुल के सामने सुन्दर नगर थाना अशोका गार्डन भोपाल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *