रॉयल प्रेस क्लब के साथियों ने बड़े उत्साह से मनाया नव वर्ष मिलन समारोह
भोपाल में आज नाइन मसाला रेस्टोरेंट में रॉयल प्रेस क्लब का नव वर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेश सिंह स्पेशल डीजी उपस्थित रहे।दीप प्रज्ज्वलित के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ।रॉयल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंकज भदौरिया ने बताया की आज नव वर्ष मिलन समारोह में भोपाल के हमारे मीडिया साथी ने खूब समा बांधा सभी ने म्यूजिक मस्ती के साथ साथ भोजन भी किया और नव वर्ष हमारा मंगलमय हो हम सभी ने एक दूसरे को बधाई दी ।भोपाल के मीडिया परिवार से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकारों ने नव वर्ष मिलन समारोह में समा बांधा।कार्यक्रम में सभी ने साथ में स्नेह भोज किया।रॉयल प्रेस क्लब हमेशा से पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा मांग करता रहा है सरकार से उनके हितों के लिए।नव वर्ष मिलन समारोह में आज वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेंद्र पाल सिंह,संजय सोनी,जुगल किशोर,भूपेंद्र गुप्ता,नेहा बग्गा, पीयूष बबेले, के के मिश्रा,गिरीश शर्मा,सुनील दत्त,नज़र उद्दीन,शुभम गुप्ता, हिरदेश धरवार,युनुस खान,दिनेश शुक्ला,सरस्वती चंद्रा,अजीत,आदर्श ,धर्मेंद्र साहू,सलमान,शाहिद, उमेश यादव और भी कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।