भोपाल थाना गांधीनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी एक बोलेरो गाड़ी अवैध शराब लेकर एयरपोर्ट रोड से निकलने वाली है। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिनके मार्गदर्शन में एक टीम एयरपोर्ट रोड पर लगाई गई,मुखबीर द्वारा बताई गाड़ी को घेराबंदी करके पकड़ा गया।नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम योगेश जाधव पिता गजेंद्र जाधव उम्र 39 साल निवासी अशोका गार्डन और दूसरा ने प्रहलाद सिंह यादव पिता स्व दीनानाथ सिंह 52 साल निवासी जहांगीराबाद भोपाल बताया। गाड़ी में रखी शराब के बारे में लाने ले जाने का लाइसेंस पूछा गया जो आरोपी द्वारा नहीं होना बताया गया। आरोपियों के पास से एक बोलेरो वाहन एमपी 04 सीएक्स 2554 और उसमे रखी अंग्रेजी शराब और बीयर की केन कुल 28 लीटर जिसकी कुल कीमत 9 लाख रु है जप्त करके आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
सराहनीय भूमिका -थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा और उनकी टीम रामभारत सुमन,युवराज, राहुल सिकरवार,भगवान सिंह मीणा की रही।