एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ) अजय सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार, 18 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत हाथ स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता का प्रशिक्षण और जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मरीजों, उनके परीजनों, सफाई कर्मचारियों और अन्य सभी कर्मचारियों को स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी संबंधित व्यक्तियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और अस्पताल में संक्रमण के प्रसार को रोकने में सहयोग करना था।एम्स भोपाल के दंत चिकित्सा ओपीडी, विभिन्न ओ.टी. एवं आई.सी.यू. बाल चिकित्सा ओ.पी.डी., आई.पी.डी हॉल, जर्नरल मेडिसिन वार्ड और बाल चिकित्सा वार्ड में यह स्वच्छता सत्र आयोजित किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन, संक्रमण नियंत्रण नर्सिंग स्टॉफ द्वारा किया गया। जिसमें हाथ स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया तथा रोगियों, उनके परीजनों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक किया गया कि स्वच्छता के माध्यम से घर एवं अस्पताल में रोग एवं संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सकता है। प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा, ‘स्वच्छता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करना हमारे मरीजों और कर्मचारियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए आवश्यक है। जागरूकता और प्रशिक्षण को बढ़ावा देकर, हम अपने समुदाय को संक्रमण रोकने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाते हैं। यह पहल हमारे अस्पताल में एक सुरक्षित स्वास्थ्य वातावरण बनाने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता का हिस्सा है।” इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोगियों, उनके परीजनों एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।