भोपाल। तख्त श्री हुजूर साहिब नांदेड़ से 25 अगस्त से 6 जून तक ट्रेन द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की हजूरी में पांच प्यारो की अगवाई में पांच तीर्थ स्थान की यात्रा करते हुए 5 सितंबर 2024 को ट्रेन भोपाल स्टेशन पर पहुंची जहां भोपाल की संगत ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरु महाराज का सत्कार करते हुए कीर्तन सत्संग कर गुरु महाराज के दर्शन कर पुष्प वर्षा की और माथा टेका। गुरुद्वारा कमेटी मेंबर्स और संगत द्वारा पांच प्यारों को सरोपा देकर आदर सम्मान किया गया। वहीं ट्रेन में मौजूद सभी 1400 संगत का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया व ट्रेन में सभी संगत यात्रियों को गुरु का लंगर छकाया गया। पांच तख्तों के दर्शन करने के बाद अमृतसर से सचखंड श्री हजूर साहिब अब चल नगर नांदेड़ की ओर वापसी करने पर भोपाल स्टेशन पहुंचने पर संगत द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसमें 1400 संगत के साथ श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के शस्त्र, उनके घोड़े का वंशज, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी और पंच प्यारे शामिल थे। भोपाल स्टेशन पहुंचने पर जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जय जयकारों से स्टेशन गुंज उठा।इस अवसर पर भोपाल के सभी गणमान्य सिख समाज के वरिष्ठ जन मौजूद रहे।