मुंह पर नकाब और जिस रास्ते से आते थे उसे रास्ते पर कभी वापस नहीं जाते थे
34 लाख रुपए के जेवर समेत 50 लाख रुपए का माल बरामद
भोपाल। थाना कोहेफिजा पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर नासिर खान (30) निवासी उत्तर प्रदेश और अफरोज खान (36) निवासी ईटखेड़ी भोपाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी फायर आर्म्स के साथ देते थे घटना को अंजाम। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 34 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात, चोरी के रुपए से खरीदा गया तीन पहिया ऑटो एवं अचल संपत्ति के दस्तावेज, दो देसी कट्टे, सात जिंदा कारतूस एवं ताला तोड़ने का औजार समेत 50 लाख रुपए का माल बरामद किया है। आरोपी ताला तोड़ने के लिए टॉमी, रोड और पेचकस का उपयोग करते थे। 25 अगस्त की रात 2 बजे कोहेफिजा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी नासिर खान को संदिग्ध हालत में वारदात करने की नीयत से घूमते हुए पकड़ा था जिसके पास से एक पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी अफरोज के साथ चोरी के लिए क्षेत्र में घूमने बताया था। सकती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी अफरोज खान के साथ मिलकर कोहेफिजा क्षेत्र में आठ, जहांगीराबाद क्षेत्र में एक, टीटी नगर में एक,गौतम नगर क्षेत्र में दो, शाहजहानाबाद में तीन और श्यामलाहिल्स में एक चोरी की वारदात करना बताया। पुलिस ने आरोपी के निशादेही पर उसके साथी अफरोज खान को एक देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी के थाना सिपरी बाजार, ललितपुर के थाना कोतवाली में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। मुख्य आरोपी अफरोज झांसी ललितपुर महोबा से मजदूरी का बोलकर आदमी बुलाता है जो ग्राम परवाखेड़ा थाना इटखेड़ी क्षेत्र में रहते हैं फिर दिन में रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। दोनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन पर पूर्व में कई अपराध दर्ज है। गिरोह के तीसरे फरार सदस्य अलीम खान की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी हमेशा मुंह पर नकाब लगाकर चोरी करते थे जिस रास्ते से आते थे उसे रास्ते पर कभी वापस नहीं जाते थे चोरी के दौरान आरोपी कपड़े के ऊपर कपड़े पहनते थे और घटनास्थल के आसपास पहुंचने के बाद कपड़े बदल लेते थे ताकि सीसीटीवी फुटेज पर पुलिस को भ्रमित कर सकें।