ड्राइवर से मारपीट कर बंधक बनाकर लूट कर हो गए थे फरार
पुलिस ने तीन लूटेरों को किया गिरफ्तार
घटना करने के लिए राहगीर से मोबाइल मांग कर की थी गाड़ी बुक
भोपाल। थाना रातीबड़ पुलिस ने ओला कैब ड्राइवर से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। योगेश नाथ निवासी विहार कॉलोनी कोलार रोड,आकाश राय निवासी फाइन एवेन्यू प्रियंका नगर कोलार रोड और केशव अहिरवार निवासी राज हर्ष कॉलोनी कोलार रोड ने आईएसबीटी से रातीबड़ जाने के लिए कैब बुक की थी रातीबड़ क्षेत्र में पहुंचकर ड्राइवर को बंधक बनाकर कर कार, पैसे एवं मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। घटना करने के लिए राहगीर से मोबाइल मांग कर की थी गाड़ी बुक। पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए भोपाल,सीहोर एवं रायसेन जिले के प्रमुख मार्गों के करीब 450 कमरे खंगाले और करीब 75 गुंडे, निगरानी बदमाश एवं आदतन अपराधियों से की पूछताछ। आरोपी 8 महीने पहले भी बिलकिसगंज जिला रायसेन में किराए की गाड़ी लेकर लूट की घटना कर चुके है। भोपाल थाना रातीबड़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने ओला कैब ड्राइवर से लूट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 19 जुलाई को रात करीब 10 बजे आरोपियों ने एक राहगीर से मोबाइल मांग कर आईएसबीटी से रातीबड़ जाने के लिए 500 में कैब बुक की थी। ओला ड्राइवर स्विफ्ट कार से तीनों लड़कों को रातीबड़ ले आया जहां तीनों लड़कों ने दो किलोमीटर दूर आगे फार्म हाउस तक छोड़ने का कहा और 200 अधिक देने की बात कही जिस पर कैब ड्राइवर उन्हें आगे छोड़ने जा रहा था तभी पीछे से तीनों उसके साथ मारपीट करने लगे और उसका गला दबाकर, हाथ पैर बांधकर, ड्राइवर का पर्स जिसमें 7800 रखे थे एवं मोबाइल और गाड़ी लेकर ड्राइवर को बिलकिसगंज के पास झाड़ियों में फेक कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करके दो टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया जिसमें घटना मार्ग के आसपास के करीब 450 कमरे के फुटेज खंगाले गए एवं मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी सहायता के आधार पर तीनों आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों दोस्तों ने मिलकर घटना को अंजाम देना बताया एवं लूट की गई कार को मल्टी में छिपा कर खड़ी करना एवं लूटे हुए पैसे शराब एवं पार्टी में उड़ना बताया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल एवं गाड़ी बरामद की है। तीनों आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिन पर अलग अलग थानों पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं।