दिनदहाड़े स्कूटी सवार से लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

हबीबगंज पुलिस और क्राईम ब्रांच भोपाल को मिली बडी सफलता

दोस्त ही निकला मुख्य आरोपी

मुख्य आरोपी ने अपने साथीयो के साथ मिलकर दिया था लूट की घटना को अंजाम

पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी

भोपाल। थाना हबीबगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच भोपाल ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार से लूट करने वाले चार आरोपी अनश अली (23) निवासी म.न. 23 कांग्रेस नगर सिंधी कालोनी, अल्ताफ अंसारी (20) साल निवासी म.न. 1438 कम्मू का बाग 80 फिट रोड पुष्पा नगर, अल्फाज खान (24) निवासी म.न. 01 गली नं 1 भारत टाकिज सिल्ली खाना और अयान (20) निवासी गली नं 1 काँच बाली मस्जिद के पास भारत टाकिज चौराहा को घटना के चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। अहमद रजा निवासी म.न. 8/13 श्रीराम अपार्टमेंट 6 मालवीय नगर ने थाना हबीबगंज मैं शिकायत दर्ज कराई थी कि वह कल 2 अगस्त को दोपहर करीब 1.30 बजे अपने दोस्त अनस अली के साथ ए यू बैंक अरेरा कालोनी से 5.25 लाख रुपये नगद अपनी स्कूटी मे रख कर अपने घर जा रहा थे रास्ते मे पारुल अस्पताल के आगे साँची पार्लर के पास रोड पर दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियो ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और स्कूटी की डिक्की मे रखे बैंक से निकाले गये 5.25 लाख रुपये लूट कर भाग गये। मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और हबीबगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी हबीबगंज, क्राइम ब्रांच और शाहपुरा को आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। थाना हबीबगंज तथा क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर घटना स्थल व एयू बैंक रुट मार्ग का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला और फुटेज मे घटना स्थल के पास मार्ग मे फरियादी की स्कूटी के पीछे दो संदिग्ध स्कूटी वाहन मे सवार संदिग्ध तीन नकाबपोश को चिन्हित किया।पुलिस को फरियादी के साथी अनस अली की भूमिका में शक हुआ जिसके चलते अनस अली को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अनस अली ने उसके साथी अल्ताफ अंसारी, अयान तथा अल्फाज के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया।आरोपियों ने लूटे गये 5.25 लाख रुपये आपस मे बांट लिए थे।पुलिस ने बाकी आरोपियों के मोबाइल फोन लोकेशन व संभावित ठिकानो पर दबिश देकर भारत टाकिज के पास पुष्पा अपार्टमेंट के खाली व सूने मैदान से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए पैसे स्कूटी और एक चाकू बरामद किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *