कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक रोड मैप के साथ काम कर रही सरकार: शिवराज सिंह चौहान
शुगर मिलों पर गन्ना किसानों की शेष बकाया राशि के भुगतान के विषय में सांसद ने की चर्चा
संसद भवन नई दिल्ली में 18वीं लोकसभा के द्वितीय संसद सत्र के दौरान संसद भवन स्थित कृषि मंत्री कार्यालय में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। श्री चौधरी ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शुगर मिलों पर गन्ना किसानों की शेष राशि के भुगतान के विषय में चर्चा हुई। एवं जो मवेशी सड़कों पर विचरण करते हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं के कारण उनकी मृत्यु होती है। इनकी सुरक्षा के लिए क्या आवश्यक कदम उठाए जाने सहित कृषि क्षेत्र विकास के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। श्री चौहान ने कहा है कि कृषि क्षेत्र को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्राथमिकताएं बदल दी गईं हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एक रोड मैप के साथ काम कर रही है। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार किसानों को “वोट बैंक” नहीं बल्कि “भगवान” मानती है। शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मोदी सरकार एमएसपी पर मात्रा में खरीद करके किसानों को लाभकारी मूल्य प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।