एक सशक्त, समृद्ध, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में यह बजट होगा मील का पत्थर साबित : सांसद दर्शन सिंह चौधरी
मंगलवार को संसद में मोदी सरकार के तृतीय कार्यकाल का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। बजट पर होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि सातवें बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के किसानों लेकर हर वर्ग के लिए के लिए कई बड़े ऐलान किए। चौधरी ने कहा कि अगले दो साल में देशभर में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। कृषि भूमि एवं किसानों का रिकॉर्ड डिजिटल करने पर जोर दिया है । उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ साझेदारी में केंद्र कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दे रहा है, जबकि पांच राज्यों में जनसमर्थन आधारित ‘किसान क्रेडिट कार्ड’ पेश किया गया। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि सब्जी उत्पादन एवं आपूर्ति शृंखला के लिए अधिक FPO का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार दालों के उत्पादन, भंडारण तथा विपणन को मजबूत करेगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की तेज वृद्धि और रोजगार के अवसरों का सृजन नीतिगत लक्ष्य रखा गया है। चौधरी ने कहा कि आज मन आनंद से भरा हुआ है, आज पेश हुआ बजट भारत के अमृत काल का बजट है, यह बजट देश के विकास और गरीबों के कल्याण का बजट है। यह बजट माननीय प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता, विजन और विकसित भारत के संकल्प को रेखांकित करता है। भारत की आत्मा है गाँव और प्राण है किसान, आज का बजट ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र की प्रगति में नए आयामों को स्थापित करेगा। वर्ष 2047 का हमारा भारत कैसा होगा ? एक सशक्त, समृद्ध, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा। यह बजट विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने देश की जो चार जातियां ‘किसान, महिला, युवा और गरीब’ बताई हैं, यह बजट उनके जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला है। यह यह बजट किसानों की आय को बढ़ाने, मजबूत अधोसंरचना, स्वस्थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास का संकल्प और मजबूत करेगा। आज हमारी कर्मठ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रिकॉर्ड सातवीं बार बजट पेश किया है, यह बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट पेश किया है। सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास, इस बजट में वह साफ प्रतिलक्षित होता है। यह बजट नारी शक्ति के उत्थान तथा विकास में मील का पत्थर साबित होगा। कृषि एवं किसान के साथ ही ग्रामीण विकास के लिए बजट में बड़े निर्णय हैं, बहनों के जीवन में बदलाव लाने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, वह महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा।