भोपाल। आबकारी आयुक्त म.प्र द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में अवैध शराब क्रय विक्रय संग्रह के विरुद्ध कार्यवाही में आबकारी कन्ट्रोलर आर.जी के नेतृत्व में वृत उपनिरीक्षक एवं जिला आबकारी बल भोपाल की टीम ने एम.पी नगर जोन 2 के सिप एंड डिप बार की जाँच की गई जिसमें बड़ी मात्रा में बगैर परमिट की शराब मिली जिस पर बार सील कर प्रकरण दर्ज किया गया। बार मालिक बिना परमिट अवैध रूप शराब लाकर बेच रहा था जिसकी सूचना मिलने पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल ने त्वरित टीम गठन कर कार्यवाही की। टीम द्वारा अंन्ना नगर क्षेत्र में संदिग्ध स्थलों एवं मदिरा दुकानों के आसपास मदिरापान के स्थल चेक़ भी किये। कार्यवाही में जिले के सहायक आबकारी अधिकारी,आबकारी उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवानों का सराहनीय योगदान रहा। रायचुरा ने बताया कि जिले के सभी बारों के स्टॉक कि जाँच निरंतर की जायेगी।