पुलिस मुख्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के परिपेक्ष्य में नशा मुक्ति जन जागृति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
भोपाल देहात पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. नीरज चौरसिया व अनुविभागीय अधिकारी बैरसिया / ईटखेड़ी /बिलखिरिया पुलिस के मार्गदर्शन में भोपाल देहात के समस्त थाना प्रभारी द्वारा नशामुक्ति जन जागृति सप्ताह के दौरान जनसाधारण में मादक पदार्थ के दुरुपयोग एवं उनकी तस्करी के विरुद्ध जन चेतना जागृत करने के अभियान के तहत बच्चों व ग्रामीणों को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव व नशे का परिवार व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से चौराहा चौराहा व गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इसी के साथ किसी भी व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थों के सेवन/ विक्रय/ तस्करी के संबंध में तत्काल सूचना संबंधित थाना पुलिस को देने के संबंध में भी प्रोत्साहित किया। समस्त थाने द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाया गया।