पुलिस ने आदतन अपराधी को लूट व जिला बदर उल्लंघन के मामले में किया गिरफ्तार

शाहजहाँनाबाद पुलिस ने लूट व जिला बदर के उल्लंघन में फरार चल रहे बदमाश अमान उर्फ गब्बर को घेराबंदी कर पकड़ा है।

एस.आई पवन सेन ने बताया कि बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोतिया तालाब में मछलियों को दाना डाल रहे फरियादी सौरभ शर्मा और उसके दोस्त के साथ लूट की थी ओर फरार हो गए थे।

मामले का विवरण: 8 मई को फरियादी सौरभ शर्मा निवासी म.नं. 401 शिव नगर कालोनी फेस -03 शिवानी कॉन्वेन्ट स्कुल के पास थाना छोला मंदिर भोपाल मोतिया तालाब पर अपने एक दोस्त के साथ मछलियों को दाना डाल रहे थे तभी चार अज्ञात बदमाशों में उनके साथ धारदार हथियार दिखाकर मारपीट की और जेब में रखे 16 हजार 700 रुपए छीन कर फरार हो गए थे।

पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपी 1. जैद उर्फ भैय्या पिता मो. सगीर उम्र 21 साल निवासी म.नं. 148 अशोका कालोनी एलबीएस अस्पताल के पीछे शाहजहाँनाबाद भोपाल 2. अरवाज पिता स्वं. चाँद मियाँ उम्र 23 साल निवासी गुड्डु भाई के मकान में ताज कालोनी एलबीएस अस्पताल के पीछे शाहजहाँनाबाद भोपाल 3. जैब खान उर्फ तालिब पिता मो. सलीम उम्र 20 साल निवासी म.नं. 149 अशोका कालोनी नूर महल रोड शाहजहाँनाबाद भोपाल को पूर्व में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जो आरोपीगण वर्तमान में जेआर पर है। चौथे फरार बदमाश की तलाश मैं पुलिस लगी हुई थी जिसे 22 जून को थाना टीलाजमालपुरा के जिला बदर आरोपी अमान उर्फ गब्बर पिता मुस्तकीम उम्र 21 साल निवासी म.नं. 137 राशीद टाडा का मकान बाग मुफ्ती साहब थाना टीलाजमालपुरा भोपाल का बडा बाग कब्रिस्तान थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल क्षेत्र में पाये जाने पर आरोपी को सूझबूझ से घेराबंदी कर पकड़ा गया।

आरोपी अमान उर्फ गब्बर को भोपाल पुलिस आयुक्त के आदेश क्रः- आयु/जि. ब-177 (सी)/2024 भोपाल दि:- 02.05.2024 के पालन मे 03 माह की काल अवधि के लिये जिला भोपाल एवं उससे लगे अन्य जिले विदिशा, सीहोर, राजगढ़, रायसेन एवं नर्मदापुरम जिलो की राजस्व सीमाओ से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था । जिस पर से आरोपी के विरुद्ध थाना शाहजहाँनाबाद में अपराध क्रमांक 379/24 धारा 14 म.प्र. रासुका अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी द्वारा दिनांक 06.05.2024 को थाना शाहजहाँनाबाद क्षेत्रांतर्गत लूट की घटना अपने साथीगणों के साथ कारित की गई थी जिस पर से थाना शाहजहाँनाबाद में अपराध क्रं. 253/24 धारा 294,394,506,34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था जो उक्त अपराध में प्रयुक्त धारदार छुरा जप्त कर मामले में धारा 25 आर्म्स एक्ट का ईजाफा कर फार्मल गिरफ्तार किया गया एवं आऱोपी द्वारा उक्त दिनांक 06.05.2024 को मोतिया तालाब के पास थाना शाहजहाँनाबाद क्षेत्र में आकर अपराध करने पर से उक्त दिनांक को जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर से पृथक से थाना पर अपराध क्रं. 380/24 धारा 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का प्रकरण पंजीबद्ध किया कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में परिरुद्ध करने के आदेश पारित किये गये ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *