मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का करेगा आयोजन
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी ने बताया कि 1 जून को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली द्वारा गुजराती समाज भवन लिंक रोड नं. 1, आनंद विहार स्कूल के सामने तुलसी नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जायेगा। भगवानदास सबनानी ने बताया कि शिविर में विभिन्न चिकित्सकों द्वारा हृदय, फेफड़ें, कैंसर एवं हड्डियों सहित कई प्रकार की जांचें कर परामर्श दिया जायेगा। इस जांच शिविर में बी.एम.डी, पी.एफ.टी., ब्लड प्रेशर, हड्डियों के घनत्व की जांच, ई.सी.जी., शुगर, थायराईड की जांच की जायेगी। साथ ही जनरल मेडिसन भी दी जायेगी। शिविर में गुजराती समाज का भी सहयोग रहेगा। दक्षिण पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने क्षेत्र की जनता से निःशुल्क परीक्षण शिविर में सहभागिता कर जांच कराने का आग्रह किया है। इसके अलावा मरीज जांच के लिए डॉ. अभिजीत देशमुख से उक्त मोबाइल नंबर 9425079580, 9826182332, 9425030383 पर भी संपर्क कर सकते है।