भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बदमाश को अवैध कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। आरोपी किसी घटना करने की फिराक में घूम रहा था उससे पहले ही क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि महावीर मेडिकल कॉलेज के पास बीडीए रोड गांधीनगर में एक लड़का अपने पास कट्टा लिए घूम रहा है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची जहां आरोपी पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम अरबाज शेख (22) निवासी मुर्गी बाजार जहांगीराबाद भोपाल बताया आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कमर में बाई तरफ एक लोहे का देसी कट्टा एवं जिंदा लोड कारतूस और दूसरी जेब में एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने कट्टा और कारतूस मोहसिन निवासी आम वाली मस्जिद के पास जहांगीराबाद से खरीदना बताया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। आरोपी पर पूर्व में भी कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है।