भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने आज दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया है जिसमें कार्मल कान्वेंट स्कूल भेल की कक्षा 10th में पढ़ने वाली भोपाल की बिटिया कनिष्का पिंपले ने 92% हासिल किए हैं। कनिष्का अशोक विहार नगर निगम कॉलोनी अशोका गार्डन में रहतीं है इस मौके पर कनिष्का ने बताया कि उसकी रुचि पढ़ाई में है वो सिविल सर्विसेज में जाना चाहती है अब आगे कनिष्का का लक्ष्य 12वीं में टॉप करने का है।