स्वर्गीय विजेश लुणावत की तृतीय पुण्यतिथि पर विशाल हेल्थ कैंप का आयोजन संपन्न, सैकड़ों लोगों का मुफ्त इलाज और जांच
भोपाल। मानव सेवा के लिए समर्पित विजेश लुणावत फ़ाउंडेशन ने स्वर्गीय श्री विजेश लुणावत के तृतीय पुण्यतिथि पर एक विशाल एवं निःशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन शिवाजी नगर में किया जिसमे सैकड़ों लोगों का इलाज एवं जांच भोपाल तथा बाहर के विभिन्न ख्यातिनाम डॉक्टर और उनकी टीम द्वारा किया गया।
फाउंडेशन की सचिव श्रीमती स्मिता लुनावत ने बताया कि हेल्थ कैंप में 930 लोगों का रजिस्ट्रेशन तथा निःशुल्क जांच किया गया तथा दवाएं भी प्रदान की गयीं. निःशुल्क जांच के अंतर्गत 112 लोगों की सोनोग्राफी की गयी तथा 97 लोगों के लंग्स फंक्शन टेस्ट किया गया. बारह पेशेंट्स का इकोकार्डिओग्राफी टेस्ट किया गया. जिन लोगों की शुगर की जांच की गयी उनकी संख्या 430 थी तथा 356 लोगों की आँखों की जांच की गयी एवं 196 लोगों का एक्सरे किया गया. इनमें से 102 लोगों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किये गए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में भाजपा के प्रांताध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, भाजपा के प्रदेश प्रभारी (लोक सभा चुनाव) महेंद्र सिंह, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक एवं भाजपा के प्रान्त महामंत्री भगवानदास सबनानी, भाजपा प्रान्त सचिव रजनीश अग्रवाल, भोपाल की मेयर श्रीमती मालती राय, मेयर इन कौंसिल के सदस्य रविंद्र यति, भोपाल के चीफ मेडिकल एवं हेल्थ अफसर डॉ प्रभाकर तिवारी एवं भाजपा के भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी उपस्थित थे।
सभी विशिष्ट अतिथियों ने तथा डॉक्टर्स एवं पेशेंट्स ने हेल्थ कैंप आयोजन करने के लिए विजेश लुनावत फाउंडेशन की भूरि-भूरि प्रशंसा की. कैम्प का संपूर्ण आयोजन डा सार्थक लुणावत व मुस्कान लुणावत ने किया.
जिन विशेषज्ञ डॉक्टरों और उनकी टीम ने इस कैंप में अपनी सेवाएं दीं उनमें डा प्रियनाथ अग्रवाल (दमा एवं श्वास रोग) डा टी पी साहू (कैंसर), डा मनीष जैन (उदर रोग), डा रोहित श्रीवास्तव (हृदय रोग एवं बीपी), डा सारांश जैन (पेट,आँत), प्रोफ. डा अरविंद राय (सर्जन), डा कमलेश वर्मा (अस्थि रोग), डा ललित श्रीवास्तव एवं डा गजेंद्र चावला (आँख, मोतियाबिंद), डा संजीव गुलाटी (मधुमेह), डा श्रद्धा अग्रवाल एवं डा नीलिमा अग्रवाल (स्त्री रोग), डा अंकित अग्रवाल (चर्म रोग), डा सुधीन्दु चक्रवर्ती (नाक, कान, गला) एवं डा सार्थक लुणावत (जनरल फिजिशियन).
इस अवसर पर अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम इस प्रकार है: सोनोग्राफी विशेषज्ञ: डा अनुराधा डफॉल, डा मल्लिका जैन, डा ऋषि दीक्षित, डा रूपवर्षा जैन एवं डा शैलेश लुणावत; पैथोलॉजी: डा रमेश माधव एवं डा पारस कोठारी; दंत रोग: डा अखिलेश जैन एवं डा पलक जैन तथा स्पेशल पैन क्लिनिक: डॉ रुपेश जैन।
इस निःशुल्क कैम्प को विशेष सहयोग अग्रवाल अस्पताल, अरेरा कॉलोनी भोपाल द्वारा दिया गया तथा सेवा सहयोग जीएमसी 1981 बैच, लायन मेडिकोज, आनंद विहार 84 बैच, JITO भोपाल, आदिनाथ युवा संयोजन तथा जैन यूथ क्लब द्वारा दिया गया। स्वर्गीय विजेश लुनावत ने अपने जीवन काल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् तथा भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों को सुशोभित किया तथा उन्होंने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं दीं. उनका असमय निधन 5 मई, 2021 को हुआ।