रक्त नालियों में नहीं – नाड़ियो में बहे

 

संत निरंकारी सत्संग भवन, भोपाल में विशाल रक्तदान शिविर रविवार को

भोपाल। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी चेरीटेबल फाउण्डेशन के तहत 5 मई रविवार को प्रातः 10 बजे से 4:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर डी मार्ट के पास, जहांगीराबाद, भोपाल स्थित

संत निरंकारी सत्संग भवन में शासकीय हमीदिया ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मानव एकता दिवस 24 अप्रैल के अवसर पर समूचे भारत में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया था । इसी श्रृंखला में भोपाल में 5 मई 2024 रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। है । रविवार को आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर के लिए जोनल इंचार्ज एवं ब्रांच संयोजक अशोक जुनेजा ने सभी से आग्रह किया है कि इस मानवता के परोपकार वाली सेवा में सहभागी बनकर स्वयं तो रक्तदान करें एवं अन्य नागरिकों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरणा दें । आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट रक्त किसी पीड़ित की जान बचा सकता है और जो रक्तदान करता है निश्चित रूप से उनकी पीढ़ियां सुखों की भागी बनती है।जोनल इंचार्ज जुनेजा ने कहा कि दुनिया की ऐसी कोई फैक्ट्री नहीं है जिसमें रक्त निर्मित होता हो । यह सौगात केवल मानव शरीर को ही प्राप्त है और यह सही अवसर है कि हम रक्तदान करके किसी को जीवन दान दे सकते है एवं सतगुरु द्वारा दिये गये संदेश मानवता की सेवा में प्रतिपल समर्पित हो हमारा जीवन, ऐसी ही भावना से युक्त जीवन हम सभी ने जीना है । रक्त नालियों में नहीं नाड़ियो में बहे को चरितार्थ करना है। जुनेजा ने कहा कि रक्तदान, मानव जीवन को बचाने के लिए की जाने वाली एक ऐसी सर्वोपरि सेवा है जिसमें परोपकार की निःस्वार्थ भावना निहित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *