सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को राजधानी भोपाल के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयरटेल चौराहे से लेकर नानके पेट्रोल पंप तक रोड शो मार्ग का सोमवार की शाम निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव के प्रदेश सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, पूर्व सांसद आलोक संजर, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, सहित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।