भोपाल क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात पांच युवकों को बैरागढ़ स्थित नायरा पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांचों से एयर गन, छुरी,मिर्च पाउडर आदि बरामद किए है। पांचों पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गैंग का सरगना पंकज मेचन शातिर वाहन चोर है। गैंग दिन में रेकी कर रात को घटना को देता है अंजाम,सुनसान क्षेत्र में करते है वारदात।गैंग बारिश से पहले कोई बड़ी घटना को अंजाम देने का कर रहे थे प्लान। एयर गन, धारदार हथियार दिखाकर लूटते थे कैश। सुनसान इलाका जहां कम लोग का आना-जाना होता है और अधिक काश वाली जगह पर डकैती करने की बनाते थे योजना। पांचो आरोपियों का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड भी है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है टीम ने दबिश देकर गैंग के सरगना पंकज मेचन, निखिल विश्वकर्मा,मोंटी उर्फ शांतनु कटारे, रामेश्वर काजलिया और ममलेश बड़ोदिया को पड़कर एक शातिर डकैत गैंग का खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बैरागढ़ नायरा पेट्रोल पंप के सामने जंगल सीहोर रोड पर घातक हथियार लिए हैं और नायरा पेट्रोल पंप पर डाका डालने की योजना बना रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में तीन टीमें बनाई गई जो छिपते छीपाते झाड़ियां एवं दीवार की आड़ से आरोपियों तक पहुंची जहां पांच लड़के बैठकर गुटका एवं सिगरेट पी रहे थे।तीनों टीमों ने आपस में संपर्क कर आरोपियों पर घेराबंदी कर दबोचा। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से धारदार छुरी, एयर गन एवं स्टील का धातु, मोटरसाइकिल खोलने की मास्टर चाबी, काले रंग के मास्क ,मोबाइल, रस्सी, गमछा, लाल मिर्च एवं मोटरसाइकिल मिली है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में लाल मिर्च भी बरामद हुई है सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।