भोपाल सुखदेव सिंह अरोड़ा
थाना हनुमानगंज पुलिस ने मुखबिर से सूचना के आधार पर एक संदेही युवक को पकड़ा जिसके पास टीवीएस स्पोर्ट्स दोपहिया वाहन मिली।पूछताछ में संदेही आरोपी ने अपना नाम दिलीप सोलंकी पिता चुन्नीलाल 28 साल निवासी गांधीनगर भोपाल बताया। आरोपी के पास से मिली वाहन को पुलिस द्वारा चेक किया गया जो चोरी की होना पाया गया। आरोपी ने पूछताछ मैं चोरी करना कबूला और बताया के एक एक्टिवा भी पुट्ठा मिल कॉलोनी से चोरी करी थी।दोनों वाहन बरामद करके आरोपी दिलीप सोलंकी को न्यायालय पेश किया गया है।
वहीं दूसरे मामले में हनुमानगंज पुलिस ने एक लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी आमिर पिता सलीम 23 साल निवासी आरिफ नगर को पकड़ा है।आरोपी आमिर ने कुछ दिन पहले कबड़खाना रोड से पैदल चल रहे युवक अमित चौरसिया से मोबाइल छीना और भाग गए थे। जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा हनुमानगंज थाने में की गई थी। आरोपी आमिर ने पूछताछ में बताया के वह नशे का आदी है और नशे की जरूरत पूरा करने के लिए चोरियां करता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया के उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की एक्टिवा से मोबाइल लूटा था।आरोपी से समान जप्त करके न्यायालय पेश किया गया है और उसका दूसरा साथी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
दोनों मामलों में पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त जोन 3 के द्वारा दस दस हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।