भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर के सभी थानों को अवैध शराब बेचने एवं खरीदने वालों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए आशीष बड़गुजर उर्फ अमित (37) को पकड़ा है।एस.आई पवन सेन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आशीष नाम का आरोपी अपने घर वाजपई नगर ईदगाह हिल्स से अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा है। आरोपी शाहजहाँनाबाद का गुंडा है और उसके पास से एक धारदार छुरी भी बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी पर आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है। आरोपी के पास से 26,125 कीमत की कुल 71 लीटर शराब बरामद हुई है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जिस पर पूर्व में आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट अन्य धाराओं में करीब 20 अपराध दर्ज हैं।