बोट क्लब, सैरसपाटा और रात भर शहर में घूमने के लिए किया था ऑटो चोरी,ऑटो में कर रहे थे शराब पार्टी
ड्राइवर बाथरूम करने के लिए रुका था इतने में आरोपी ऑटो लेकर हो गए रफूचक्कर
भोपाल। थाना बजरिया पुलिस ने सवारी ऑटो चोरी करने के आरोप मैं दो नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी अविनाश बौद्ध उर्फ जीरो, प्रिंस राजपूत उर्फ इंदौरी, रवि कुशवाहा उर्फ लेकिन और दो नाबालिग लडको ने मिलकर कल रात 9:30 बजे एवन शादी हॉल 80 फीट रोड से कोच फैक्ट्री जाने के लिए सवारी ऑटो किया था। रास्ते में ऑटो चालक, ऑटो रास्ते में खड़ा कर बाथरूम करने के लिए गया था तभी ऑटो में बैठे पांचो अज्ञात लड़के सवारी ऑटो लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने ऑटो की तलाश एवं आरोपियों को पकड़ने के लिए दो टीम को लगाया था जिन्हें सूचना मिली थी कि कोच फैक्ट्री के जंगल में कुछ कम उम्र के लड़के एक सवारी ऑटो में बैठकर शराब पी रहे हैं और हंगामा मचा रहे हैं।सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची जहां ऑटो में बैठे शराब पी रहे लड़के पुलिस को देख भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस ने पांचो को हिरासत में लेकर सवारी ऑटो जप्त कर लिया है।