भोपाल। थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने नसीम उर्फ नौसे खाँ नाम के आदतन अपराधी को छुरी के साथ पकड़ा है। एस.आई पवन सेन ने बताया कि आरोपी ने झुग्गी बाबु अंसारी के घर के पास मदर इंडिया कालोनी निवासी अरबाज का रास्ता रोककर,अड़ीबाजी कर धारदार हथियार से वार कर जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत पर पुलिस ने वारदात के चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर भोपाल के कई थानों में करीब 20 अपराध पंजीबद्ध है जिसमे थाना शाहजहाँनाबाद 9,थाना कोहेफिजा में 8 , थाना हनुमानगंज में 2 एवं थाना कोतवाली में 1 अपराध दर्ज है। इसके अतिरिक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 107,116(3) जा.फौ. ,धारा 110 जा.फौ. की कार्यवाही भी की गई है एवं आरोपी का जिला बदर प्रकरण वर्तमान में पुलिस आयुक्त भोपाल के न्यायालय में विचाराधीन है ।