सेवा प्रकल्प द्वारा समाज को लौटाना उपयुक्त कार्य :प्रमुख सचिव मप्र विधान सभा

भोपाल। समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है अब हमारा दायित्व बनता है कि हम ज़रूरत मंदों की मूल आवश्यकताओं की पूर्ति, सेवा के माध्यम से कर समाज को कुछ वापस लौटायें।यह उद्ग़ार प्रमुख सचिव विधान सभा रो.अवधेश प्रताप सिंह द्वारा रोटरी क्लब शाहपुरा द्वारा विशेष बच्चों के आशा निकेतन विद्यालय भोपाल में गर्मियों में पेयजल के लिये वाटर कूलर प्रदाय कर शुभारंभ हेतु कार्यक्रम में व्यक्त किए गये। सिंह जो स्वयं समाजसेवी संगठनों से जुड़े हुए हैं,ने कहा कि समाजसेवी संगठन रोटरी व इसके सदस्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। प्रमुख सचिव सिंह द्वारा दिव्यांग बच्चों से भेंट कर उनके शिक्षण की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी ली गई तथा बच्चों को विधान सभा का अवलोकन कराने का आश्वासन भी दिया जिस पर प्राचार्या व बच्चों द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई।इस अवसर पर रोटरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रो.जिनेंद्र जैन,शाहपुरा क्लब अध्यक्ष रो.सी एस कॉवलकर, सचिव रो.अमोल देवलालीकर ,रो प्रदीप बख्शी,रोटरी सदस्य सहित विद्यालय प्राचार्य,शिक्षक,गणमान्यजन तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *