महाशिवरात्रि पर श्री पशुपतिनाथ मंदिर में होगा रूद्राभिषेक
गर्भगृह में होंगे आमजनों को दर्शन
विशाल गंगाजली कलाश यात्रा में निकलेगी शिव बारात
भोपाल। श्रीपशुपतिनाथ नेपाली समाज के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि 8 मार्च को 46वॉ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गोविन्दपुरा श्री पशुपतिनाथ मंदिर में आयोजन किया गया है। विशाल गंगाजली कलश यात्रा (शिव बारात) का आयोजन कर दोपहर 12 बजे भगवान श्री पशुपतिनाथ का रूद्राभिषेक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि विशाल गंगाजली कलश यात्रा में जबलपुर के कलाकारों का शिव बारात, नेपाल के पंरम्परगत पन्चेबाजा के साथ शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे श्रीराम मंदिर ट्रस्ट गुरूबख्श की तलैया भोपाल से प्रारंभ होकर सब्जी मण्डी, भारत टॉकीज ब्रिज के ऊपर, 80 फीट रोड, अशोका गार्डन, प्रभात पेट्रोल पम्प चौराहा, अप्सरा टॉकीज रोड, गोविंदपुरा बस स्टॉप, अग्रवाल मिष्ठान भण्डार होते हुए 12 बजे श्री पशुपतिनाथ मंदिर गोविन्दपुरा पहुचेंगी। जहॉ भगवान श्री पशुपतिनाथ का रूद्राभिषेक किया जावेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश शासन के मंत्रीगण, स्थानीय विधायक एवं विशिष्टजनों के साथ साधुसंत व भक्तजन उपस्थित रहेंगे।9 मार्च को दोपहर 12 बजे विशाल भण्डारा प्रारंभ होकर सायं 4 बजे समापन होगा। समाज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा सहित समाज के पदाधिकारियों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अपील की है कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 8 और 9 मार्च को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करने एवं प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।